बह जाएगी नाव मेरी
..
बह जाएगी नाव मेरी
पता है मुझे अच्छे से कि किनारे पर गहराई तक बंधी है नाव मेरी,
जानती हूँ कि मेरे च्प्पू चलाने से कुछ भी न होगा,
कोई भ्रम में नहीं हूँ कि कुछ विशेष है मुझमें,
पर फिर भी एक आशा है कि एक दिन शायद पकड़ कमजोर होगी
और बह जाएगी नाव मेरी।
रिद्धिमा
10.12.20
Avdhar 1
Comments
Post a Comment